टमाटर पर लगाई थी चूहा मारने की दवाई: महिला की हो गई मौत

टमाटर पर लगाई थी चूहा मारने की दवाई: महिला की हो गई मौत

चूहा मारने के लिए जिस टमाटर पर लगाई थी दवा उसी टमाटर को गलती से सब्जी में मिलाकर खाने वाली महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

ये दुखद घटना मुंबई के मालाड पश्चिम में मालवनी के पास्कल वाडी में हुई.

महिला का अस्पताल में पांच दिन तक इलाज चला लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

आपको बता दे मालवनी पुलिस के पुलिस उप निरीक्षक  मूसा देवर्षि के अनुसार  27 साल की रेखा देवी ने 21 जुलाई की रात में चूहा मारने के लिए लाई गई दवा को टमाटर पर लगाकर रख दिया था.

उस टमाटर को चूहे ने तो नही खाया लेकिन दूसरे दिन टीवी देखते हुए रेखा ने ही गलती से उसी टमाटर को सब्जी में मिलाकर खा लिया.

सब्जी खाने के बाद रेखा को उल्टियां और चक्कर आने लगे तो उसे अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल में उसकादिन तक इलाज चला लेकिन इसके बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई.